BPCL के वेब व मोबाईल एप के माध्यम से 45 लाख की धोखाधडी करने का आरोपी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 07 अगस्त। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉपरिशन लिमिटेड (BPCL) के फ्लीटकार्ड के वेब व मोबाईल एप के माध्यम से 45 लाख की धोखाधडी करने का आरोपी सत्यनारायण गुर्जर पुत्र रामसिंह जाति गुर्जर उम्र 35 साल मूलनिवासी पिपल्याघांटा थाना छीपाबडौद जिला बाराँ हाल निवासी कोलियो के मन्दिर के पीछे पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर का मकान में किराये से छावनी थाना गुमानपुरा हाल नागर किराना स्टोर के पास तलाव गांव अनन्तपुरा थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे पूर्व में 06 करोड की धोखाधडी करने का आरोपी रछपाल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना का विवरण- दिनांक 12.06.2023 को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार आफिस टेगोर नगर पेट्रोल पम्प पर प्रादेशिक मेनेजर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि भारत पेट्रोलियम कॉपरिशन लिमिटेड (BPCL) संस्थान द्वारा अपने औद्योगिक उपभोक्ताओ निजी उपभोक्ताओं की सहूलियत हेतु पलीटकाड की वेब व मोबाईल एप सुविधा दिनांक 17.12.2021 को प्रारम्भ की गई थी। जिसके अन्तगत उपभोक्ता को 12 अंक का पलीटकाड जारी किया गया था। भारत पेट्रोलियम कॉपरिशन लिमिटेड (BPCL) संस्थान के द्वारा जारी किये गये फ्लीटकाड का आरोपीगण द्वारा समय समय पर दुरूपयोग कर संस्थान को 20.87.05.193 रूपये अक्षरे बीस करोड सत्यासी लाख पाँच हजार एक सौ तरानवे की आथिक हानि कारित की है। इस पर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण का अनुसंधान श्री मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर द्वारा किया जा रहा है।
दौराने अनुसंधान तकनीकी रिकोर्ड के विश्लेषण के आधार पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) संस्थान के द्वारा जारी किये गये फ्लीटकार्ड के वेब व मोबाईल एप से धोखाधडी एवं गबन कर संस्थान को 45 लाख की आर्थिक हानि पहुंचाने का जुम प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपीगण व पट्रोल पंप डीलर की भूमिका के संबंध मे अनुसंधान किया जाकर कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। प्रकरण में अनुसंधान एवं अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।