विधिक सेवा समिति एवं सिल्वर वैल्स स्कूल के. पाटन के तत्वाधान में हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रमुख संवाद, 07 अगस्त।
बून्दी /केशवराय पाटन। एक वृक्ष “ माँ के नाम” सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय केशोरायपाटन जिला बून्दी के परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति, केशोरायपाटन एवं सिल्वर वैल्स स्कूल के. पाटन के तत्वाधान में हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कार्यालय परिसर की पुलिस वाटिका में 101 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के. पाटन डॉ. रिचा चायल, न्यायिक मजिस्ट्रेट के. पाटन विकास नेहरा, वृत्ताधिकारी वृत केशोरायपाटन आशीष कुमार भार्गव, थानाधिकारी थाना के. पाटन देवेश भारद्वाज, ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज कमल सिंह, सिल्वर बैल्स स्कूल के. पाटन की प्रिंसीपल रेखा भारद्वाज व संचालक प्रवीण भारद्वाज व स्टॉफ एवं कस्बा के. पाटन के गणमान्य व्यक्ति केशवराय मन्दिर समिति मुखिया शेषनारायण शर्मा , संजय शर्मा, मुनि सुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र मंत्री राजेन्द्र जैन, सामाजिक कार्यकर्ता रफीक रंगरेज, हेमेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों न्यायिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संस्कारित भविष्य, पर्यावरण से मित्रता एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करते हुये विधिक जानकारी दी गई।