बारिश में स्कूल न छूटे इस उद्देश्य के साथ बच्चों को बांटे छाते
संजय कुमार
कोटा, 07 अगस्त। वार्ड 71 के सरकारी स्कूल सेक्टर 2,3 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा बच्चों को बारिश से बचने के लिए छाते बांटे गए।
छोटे पांव मजबूत कदम की एक नई शुरुआत करते हुए वार्ड 71 पार्षद विवेक राजवंशी के नेतृत्व में पार्षद गण ओर समाज सेवी गण के साथ गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों को छाते का वितरण किया। तलवंडी में 500 बच्चों को छाते वितरित किए गए। इस आयोजन के पीछे उद्देश्य है कि बरसते पानी में किसी गरीब बच्चे के कदम न रुकें और वह छाता ओढ़ स्कूल जा सके ताकि बारिश के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो सके।
वही राज के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेक जाकिर हुसैन ,pti हेमंत कुमार,मंजुला गुप्ता ,संजय जेन, समाज सेविका चंचल खींची आदि सभी ने स्कूल के आसपास वृक्षारोपण किया।पार्षद गोपाल राम मंडा पार्षद भानु प्रताप सिंह, पार्षद संजीव विजय , समाज सेवी दुष्यंत सिंह गहलोत, दीपक सेन,दुर्गेश शर्मा, कैलाशचंद मंगल आदि वार्ड के वरिष्ठ नागरिक भारत सिंह गहलोत ,सजन सिंह उपस्थित रहे।