थर्मल के कार्यवाहक मुख्य अभियंता के आश्वासन पर समयबद्ध पदोन्नति को लेकर आन्दोलन स्थगित
संजय कुमार
कोटा, 06 अगस्त। थर्मल मुख्य द्वार पर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, कोटा के बैनर तले विद्युत निगमो में एक समान समयबद्ध पदोन्नति करने को लेकर 14वे दिन प्रदर्शन स्थल पर आकर उत्पादन निगम के डायरेक्टर एवं कोटा थर्मल के कार्यवाहक मुख्य अभियंता केएल मीणा ने आश्वासन देकर आंदोलन को 21 अगस्त 24 तक स्थगित करवाया।
संयोजक वीरेन्द्र कश्यप ने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर मुख्य अभियन्ता की गाड़ी रोकी तथा जमकर नारेबाजी की। इस पर मुख्य अभियन्ता ने समिति के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए उनके कार्यालय बुलाया गया।संयोजक महेश डागुर ने बताया कि वार्ता में मुख्य अभियंता ने संघर्ष समिति प्रतिनिधि मण्डल की सीएमडी से फोन पर स्पीकर ऑन कर बता करवाई। सीएमडी देवेंद्र श्रृंगी ने समयबद्ध प्रमोशन के मामले को कॉर्डिनेशन कमेटी में ले जाकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया तथा प्रर्दशन को एक माह स्थगित करने का आग्रह किया।
उत्पादन निगम के दोनों प्रमुख अधिकारियों के आश्वासन पर संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने सर्वसम्मति से दिनांक 07/08/2024 से कार्य बहिष्कार एवं आक्रोश प्रर्दशन को स्थगित करने की सहमति जताई।
संयोजक वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि यदि 21 अगस्त तक तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की जाती है तो पुनः झालावाड़ व सूरतगढ़ थर्मल के साथ कोटा थर्मल में भी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा कार्य बहिष्कार व आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा।