विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बालिका गृह का किया निरीक्षण
संजय कुमार
कोटा, 06 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 06.08.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा की सचिव गीता चौधरी द्वारा राजकीय बालिका गृह कोटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा गृह में निवासरत बालिकाओं से संवाद कर उनकी दैनिक आवश्यकताओं व सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, मेड़िकल सुविधाओं तथा विधिक सहायता एवं परामर्श संबंधी आवश्यकताओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि एक बालिका कुछ दिन पूर्व बालिका गृह से पलायन कर गयी है, जिसके संबंध में विधिनुसार कार्यवाही की जा रही है। सचिव, द्वारा उक्त संबंध में अधीक्षक बालिका गृह कोटा को बालिका गृह की सुरक्षा ओर पुख्ता बनाने हेतु तथा समुचित जांच करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा संबंधित थानाधिकारी को पलायन करने वाली बालिका का जल्द से जल्द पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिसकी संबंध में पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को भी सूचित किया गया।
वक्त निरीक्षण बालिकाओं का उपस्थिति रजिस्टर उचित प्रकार से संधारित नहीं पाया गया तथा मेंन एट्री रजिस्टर के इंद्राज में भी कमियां पायी गयी। जिन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।