भारत विकास परिषद का क्षेत्रीय महिला सम्मेलन 15 सितंबर को बीकानेर में होगा आयोजित
प्रमुख संवाद
कोटा 6 अगस्त, आगामी 15 सितंबर 2024, रविवार को बीकानेर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय महिला सम्मेलन “श्रीविद्या” की तैयारी हेतु आज कोटा महानगर महिला सहभागिता की बैठक भारत विकास परिषद चिकित्सालय के सूरज प्रकाश सभागार पर आयोजित की गई, भारत विकास परिषद कोटा महिला जिला प्रभारी रचना पाठक ने बताया बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम क्षेत्र के रीजनल सचिव संदीप बाल्दी थे, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव संस्कार किशन पाठक एवं प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय रहे।
प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता गोयल जोली ने बताया कि आगामी 15 तारीख को बीकानेर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय महिला सम्मेलन में दक्षिण- पूर्व प्रांत की महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी इसी संदर्भ में कोटा महानगर महिला सहभागिता की बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकतम संख्या में उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु सभी महिला पदाधिकारी को आग्रह किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम क्षेत्र के रीजनल सचिव संदीप बाल्दी ने कहां की भारत विकास परिषद की महिला सहभागिता द्वारा किए गए कार्यों से समाज में परिवर्तन दिखाई देना चाहिए, अधिकतम महिला सहभागिता के प्रयास से परिषद के कार्य का विस्तार हो सके, परिषद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज में आमजन को लाभ मिल सके, विभिन्न सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसके सुख दुख में सहभागी हम बन सके इन सभी उद्देश्यों को लेकर क्षेत्रीय महिला सम्मेलन का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे महिला सहभागिता के विभिन्न विषयों पर गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया जाएगा।
क्षेत्रीय सचिव संस्कार किशन पाठक ने कहा कि दक्षिण- पूर्व प्रांत की महिलाओं द्वारा महिला सहभागिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं, प्रांत द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी प्राप्त हो तथा सभी महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में अवश्य भाग ले, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने कहा कि क्षेत्रीय महिला सम्मेलन में सर्वाधिक भागीदारी हमारे प्रांत की महिला प्रतिनिधियों की हो ऐसा सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए उन्होंने बताया कि प्रांत में विशेष रूप से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाना इस विषय पर काफी तेज गति से कार्य किया जा रहा है आगामी समय में इसका सकारात्मक परिणाम सभी के सामने होगा।
बैठक में भारत विकास परिषद राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य कुसुम शर्मा, राष्ट्रीय समूह गान प्रकल्प प्रभारी उमा पालीवाल, सह प्रभारी गिरजेश विजय, प्रांतीय एक शाखा- एक बस्ती प्रकल्प प्रभारी सोनल गोयल, सह-प्रभारी अर्चना खंडेलवाल, शाखा अध्यक्ष कविता शर्मा, शीलू जैन, सुनीता केदावत, बेला चतर, सीमा खंडेलवाल, वंदना मलिक, मंजू बंसल, प्रीति भटनागर, सोनिया शर्मा, नितेश त्रिपाठी, अनीता अग्रवाल, सुशीला औदिच्य, निर्मला मुंदडा, अंबिका शर्मा, रश्मि गुप्ता,रेखा पालीवाल, आदि की उपस्थिति रही।