देश

बांग्लादेश की स्थिति पर हुई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री ने दी ब्रीफिंग

Sanjay kumar, 06 August

All party-meeting ON Bangladesh crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्‍तापटल और वहां हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच संसद में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में शेख हसीना सरकार के पतन और बांग्लादेश में सेना के अधिग्रहण पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में मौजूद सांसदों को आश्वस्त किया कि बांग्लादेश सीमा पर तत्काल कोई खतरा नहीं है। सरकार ने शेख हसीना से बात की है। इसके साथ उन्‍होंने कहा बांग्लादेश में जो स्थिति है, उसमें देश में मौजूद 12,000-13,000 भारतीयों को निकालने की जरूरत नहीं है।

हालांकि विदेश मंत्री ने ये भी बताया कि सरकार बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से वहां की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सरकार का ध्यान स्थिरता बनाए रखने और अगली बार जो भी सरकार सत्ता में आए, उसके साथ सकारात्मक संबंध बनाने पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button