मेडिकल कॉलेज कोटा परिसर में सुरक्षा गार्डों पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन विधि से सर्घषरत बालकों को किया निरूद्व ।
संजय कुमार
कोटा, 04 अगस्त। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के मेडिकल कॉलेज कोटा में तैनात सुरक्षा गार्डो पर जानलेवा हमला करने वाले मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिरी व तकनीकी आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले तीन नाबालिगों को निरूद्व करने में सफलता अर्जित की गई तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
घटना व कार्यवाही संक्षिप्त विवरण: दिनांक 03.08.2024 को फरियादी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पर्चा बयान में बताया कि दिनांक 03.08.2024 को सुबह करीब 7 बजे नई बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज कोटा पर डयूटी के दौरान अज्ञात युवको को टोकने पर युवको द्वारा गाली गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया जिससें मेरे व अन्य सुरक्षा गार्डो के प्राणघातक चोटे आई है। इत्यादि पर थाना हाजा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना महावीर नगर पर 4 अलग-अलग टीमें बनाई गई व घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने, सीसीटीवी फुटेज चेक करने, घटनास्थल पर उपस्थित रहे व्यक्तियो से आसूचना संकलन करने व हमलावरो की पहचान व हुलिया हेतु लगातार कार्य करने में टीमो द्वारा प्रयास किया गया। तथा सीसीटीवी कैमरो से उक्त निरूद्ध विधि से सर्घषरत बालकों की पहचान वहां पर पूर्व मे कार्य कर रहे लोगों से हुई। जिनसे अनुसंधान किया गया तो उक्त निरूद्ध बालकों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। दौराने अनुसंधान निरूद्ध बालक से घटना मे प्रयुक्त आलायजरब चाकू बरामद किया गया।
घटना का कारणः– निरूद्ध बालकों से द्वारा दौराने अनुसंधान बताया कि करीबन 10-15 दिन पहले हमें गार्ड ने बिल्डिंग मे लगी बैंच पर बैठने के मामले को लेकर हमारे साथ गाली गलौच की थी। तथा कल हम जब चारों न्यू मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिस्ट बिल्डिंग मे जा रहे थे तो वहां पर खड़े गार्डो ने हमें रोककर हमारी जेबों में रखे गुटखा को चैक करने लगे और हम पर गुस्सा करने लगे तो हमनें आवेश में आकर उनके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।