राजनीति की राह आसान नहीं, सबको उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं- वसुंधरा राजे सिंधिया
Sanjay kumar, 03 August
Former CM Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का सियासी दर्द जयपुर में उस वक्त छलका जब वे राजस्थान के भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पहुंची थीं। राजे ने सियासत और पार्टी के बारे में कई बातों को जिक्र कहा।
राजे ने कहा कि राजनीति में वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। सबको उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। राजनीति की राह आसान नहीं है। इसमें कई बार झटका भी लगता है। इसके बाद भी हमें पार्टी में ही रहकर उसके लिए काम करना है।
वसुंधरा राजे ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजनीति की सीख देते हुए कहा कि राजनीति में पद, मद और कद ही महत्वपूर्ण है। अगर कोई नेता कार्यकर्ताओं के बीच रहे तो उसका कद बना रहता है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ की राह आसान नहीं है। पार्टी कार्यकर्ता को संभालना आसान नहीं है। हमारा नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ इसे पूरा करने में कई लोग पूर्व में विफल हुए हैं।