नदी एवं पुल को पार करते समय एहतियात बरतें – जिला कलक्टर
हनोतिया गांव में पार्वती नदी जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए
लेखराज शर्मा प्रमुख संवाद
2 अगस्त 2024 बारां जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मानसून की बारिश को देखते हुए जिले में लगातार निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने पार्वती नदी क्षेत्र के हनोतिया गांव जो भारी बारिश के दौरान टापू बन जाते है, वहां आपदा के समय राहत की आवश्यक व्यवस्थाओं के बारें मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला के सभी नदी-नाले एवं पुराने पुल-पुलिया को पार करते समय सावधानी रखें। जिला कलक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नदी, पुल व जलभराव वाले क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही आपदा के समय पर्याप्त मात्रा में राशन, पेयजल. दवाइयों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नदियों में उफान की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए रपट तथा पुलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून के चलते जिले में भारी बारिश की सम्भावना है जिससे नदी-नालों और पुराने पुल-पुलियों में जलस्तर बढ़ जाता है। किसी भी हालत में जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार न करें। भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि वे बारिश के मौसम में अत्यंत सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक उपाय किए हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।