राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024-पूर्ण पारदर्शिता एवं भव्यता के साथ होगा आयोजित
संजय कुमार
कोटा, 02 अगस्त। 131वाँ राष्ट्रीय मेला दशहरा वर्ष 2024 के सफल आयोजन को लेकर नव गठित मेला समिति की प्रथम बैठक मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नवीन अध्यक्ष एवं नवीन मेला समिति के सदस्यो का स्वागत किया गया। बैठक में नगर निगम दक्षिण आयुक्त सरिता सिंह ने भी मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। राष्ट्रीय मेला दशहरा वर्ष 2024 के आयोजन के लिये जवाहर लाल जैन, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम कोटा दक्षिण को मेला अधिकारी, महेश चन्द्र गोयल, अधीक्षण अभियन्ता, नगर निगम कोटा दक्षिण को अतिरिक्त मेला अधिकारी, महावीर सिंह सिसोदिया, उपायुक्त, नगर निगम कोटा उत्तर को मेला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
विवेक राजवंशी, मेला समिति अध्यक्ष
अपने प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि सबको मिलकर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 131वाँ राष्ट्रीय मेला दशहरा वर्ष 2024 का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं भव्यता के साथ करना है। मेला दशहरे का आयोजन दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। राजवंशी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेला दशहरा से सम्बन्धित कार्यो हेतु निर्माण अनुभाग, विद्युत अनुभाग, उद्यान अनुभाग, नल अनुभाग, गैराज अनुभाग, जन स्वास्थ्य अनुभाग, राजस्व अनुभाग, अग्निशमन अनुभाग, अतिक्रमण अनुभाग आदि सभी अनुभागो को आगामी 07 दिवस में सम्बन्धित कार्यो की निविदायें प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि समय रहते पूर्व की कमियों को पूर्ण किया जा सकें।
राजवंशी ने कहा कि मेला दशहरा के सफल आयोजन के लिये नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण का सहयोग अपेक्षित है। दोनो नगर निगम मिलकर मेले के आयोजन को सफलता पूर्वक पूर्ण करेंगे।बैठक में मेला समिति सदस्यो एवं पर्यटन विभाग अधिकारीयों के द्वारा भी सफल आयोजन को लेकर सुझाव दिये गये, सुझावों का समावेश करते हुये आयोजन किया जावेगा। बैठक में मेला समिति सदस्यों के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।