क्राइम
झालावाड़ के जनाना अस्पताल में फिर हुई चोरी, आईसीयू के बाहर सो रही महिलाओं के पायजेब ले उड़े चोर
प्रमुख संवाद
झालावाड़, 2 अगस्त। जनाना अस्पताल के आईसीयू के बाहर सो रही दो महिलाओं के पैरों पायजेब चोरी हो गए। घटना का पता शुक्रवार सुबह उस समय लगा जब महिलाएं सो कर उठी तो उनके पैरों से पायजेब गायब थे।
पहले तो दोनों ने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन जब चोरों का पता नहीं लगा तो दोनों ने अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। चोरी का शिकार हुई एक महिला प्रेम बाई मध्य प्रदेश के लेदी कलां गांव की रहने वाली है। वह अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी से मिलने आई थी।
वहीं दूसरी सोहन बाई झालावाड़ के ही बडाई गांव की रहने वाली है। वह भी अपनी बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए अस्पताल आई थी। गुरुवार रात देर हो जाने के कारण दोनों आईसीयू के बाहर ही फर्श पर सो गई और चोर मौका पाकर कर उनके पैरों से पायजेब उड़ा कर ले गए।