Social

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कोटा सरस डेयरी में रौपे 500 पौधे

प्रमुख संवाद

कोटा, 01 अगस्त। कोटा—बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 500 पौधे सरस डेयरी परिसर में अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रोपे गए। राठौड़ ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा व आरसीडीएफ के दिशा निर्देशानुसार सरस डेयरी परिसर में पौधरोपण कर कर्मचारियों को उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सौपी।एम डी दिलखुश मीणा ने बताया कि डेयरी प्लांट में आम,नीम, जामुन ,बड़ ,पीपल,रूद्राश,अशोक सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार 500 पौधे रोपे गए।

समिति भी करेगी पौधरोपण
सरस डेयरी कोटा अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बताया कि आरसीडीएफ की ओर से पौधारोपण करने की निर्देश पर हर दुग्ध उत्पादक समिति को न्यूनतम 50 पौधे लगाने के निर्देश दिए। हर समिति उनकी देखभाल भी करेगी। इसी प्रकार डेयरी में बीज विभाग,पी एण्डआई,लेखा विभाग,प्लांट सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी पौधारोपण कर उसकी देखभाल के लिए निर्देशित किया गया है।

पेड़ों का संरक्षण है जरूरी
राठौड़ ने कहा कि आज गर्मी ऋतु में सब त्राही—त्राही कर रहे थे। तापमान अपने चरम पर था। गर्मी असहनीय थी ऐसे में यदि वर्षा ऋतु में पौधारोपण नही किया तो तापमान में और वृद्धि होगी। पेड़ों का संरक्षण करना बहुत जरूरी है हमें अवसर मिलने पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे ऑक्सीजन उत्पादन बढ़े,कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित हो,जैव विविधता को बढ़ावा व मिट्टी का कटाव रूके। उन्होंने कहा कि पेड़ ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव कम करते हैं,तापमान को नियंत्रित व जलवायु परिवर्तन के लिए आवश्यक है।घर के आस-पास और गमलों में हमें पौधे जरूर लगाने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button