Government

कोटा जिले के प्रभारी मंत्री ने करी समीक्षा बैठक

राज्य सरकार की त्वरित कार्यवाही पांच बजट घोषणाओं से जुडे प्रकरणों में भूमि आवंटन पत्र सौंपे

प्रमुख संवाद

कोटा, 14 जुलाई। राज्य सरकार ने बजट घोषणा के चौथे दिन ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटा जिले से सम्बन्धित पांच बजट घोषणाओं से जुडे प्रकरणों में भूमि आवंटन पत्र सम्बन्धित विभागों को सौंप दिए। कोटा जिले के प्रभारी मंत्री  गौतम कुमार दक ने रविवार को कलेक्ट्रेट के न्यू सभागार में आयोजित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जुडी बैठक में यह पत्र प्रदान किए। इनमें अर्जुनपुरा (लाडपुरा) के करीब 33/11 के.वी. जीएसएस के लिए भूमि आवंटन पत्र, नोर्दन बाइपास के निकट 33/11 के.वी. जीएसएस के लिए भूमि आवंटन पत्र, मांदलिया (लाडपुरा) में पशु चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन पत्र, रामगंजमण्डी में महिला पुलिस थाने के लिए भूमि आवंटन पत्र एवं सिटी ट्रांसपोर्ट हेतु ई-बसों के सुगम संचालन हेतु मोर्डन शेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन के लिए 12970 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रदान किया। शेष आठ प्रकरणो में से दीगोद एवं चेचट में प्रस्तावित महाविद्यालय के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा संभाग मुख्यालय पर स्पोर्टस् कॉलेज, प्रचलित खेलों के लिए बनने वाली अकादमी, नशा मुक्ति केन्द्र एवं स्वयं सिद्धा आश्रम तथा कैटल फीड प्लांट के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है।

प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने बैठक में कहा कि कोटा के बहुप्रतिक्षित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण मे तेजी लाई जाऐगी। भूमि आवंटन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि भामाशाह कृषि उपज मंडी कोटा के विस्तार से हाड़ौती के कृषि आधारित उद्योगों का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही, कोटा जिला मुख्यालय पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस पोर्ट के निर्माण से कोटा आने वाले हजारो छात्रों को सुविधाएं मिलेंगी।

दक ने कहा कि ई-बसों के सुगम संचालन के लिए मोर्डन शेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से शहर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी एवं प्रदूषण भी कम होगा। ई-बसों के चलने से जनता एवं छात्रों को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही, कोटा में स्पोर्टस् कॉलेज की स्थापना से खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। स्टोन मंडी की स्थापना से कोटा स्टोन एवं लाल पत्थर के व्यवसाय को गति मिलेगी और रोजगार बढेंगे।

उन्होंने कहा कि बजट में कोटा के डाढ़देवी एवं मथुराधीश जी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यो की घोषणा बजट में की गई है। डाढदेवी कोटा जिले के साथ-साथ प्रदेश एवं पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों की आराध्य देवी है। मथुराधीश जी मंदिर देश मे वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ है। इन मंदिरों के विकास एवं सौंदर्यकरण से तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढावा मिलेगा। दक ने कहा कि कोटा में स्पाइनल इन्जरी सेन्टर की स्थापना से गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा बढेगी।

बैठक में प्रभारी सचिव टी रविकांत, जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन, ग्रामीण एसपी करण शर्मा, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम शहर कृष्णा शुक्ला डीएसओ पुष्पा हरवानी, नगर निगम आयुक्त कोटा दक्षिण अनुराग भार्गव, नगर निगम आयुक्त कोटा उत्तर सरिता, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. संगीता सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button