Government

आपनो अग्रणी राजस्थान की संकल्पना को साकार करना राज्य सरकार का ध्येय

बारां का चहुमुखी विकास हमारा लक्ष्य –प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी

प्रमुख संवाद

बारां, 14 जुलाई । प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा की हमारी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट बारां जिले के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेगा। आपनों अग्रणी राजस्थान की संकल्पना साकार करने के ध्येय के साथ इस बजट में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न घोषणाओं का समावेश किया गया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली गई है। बारां जिले को बजट में 1852 करोड़ से भी अधिक के कार्यों की सौगात मिली है।

प्रभारी सचिव हृदेश कुमार ने जिले में बजट घोषणाओं से संबंधित प्रगति के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर  रोहिताश्व सिंह तोमर ने विंदुवार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण दिया।

देवासी ने बजट क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर की गई तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा की जिला कलक्टर के निर्देशन में बजट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की जा चुकी है, जो संतोष का विषय है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को इसी तरह जिले के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहने के लिए कहा।

प्रभारी मंत्री ने कहा की राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जो भी प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाने के भी निर्देश दिए ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। बैठक में कितने दिनों में कौन-कौन से कार्य होंगे इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों को भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा की सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान के लिए सक्षम स्तर पर अवगत करवाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने बजट घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

बैठक में बारां अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, जिला परिषद सीईओ रामवतार गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिव्यांशु शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वन महोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

बैठक उपरांत बतावदा में 75वे जिला स्तरीय वन महोत्सव में भाग लिया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। वन विभाग बारां द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 6500 से अधिक पौधे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजन के सहयोग से लगाए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने सभी उपस्थित जनों को एक पौधा मां के नाम तथा एक पौधा राष्ट्र के नाम लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा की हमारे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने हेतु हरियालों राजस्थान की संकल्पना साकार करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button