भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा स्वच्छता कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित
प्रमुख संवाद
कोटा 14 जुलाई ,भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह समारोह का शनिवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर 21 सफाई कर्मियों का सम्मान शाखा द्वारा किया गया। माधव शाखा के सचिव अनिल सक्सेना ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा थे अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने की, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय एवं प्रांतीय गुरु वंदन प्रकल्प प्रभारी योगेंद्र शर्मा रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करना हम सभी के लिए गौरव की बात है जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर भी निवास करते है। स्वच्छता के कार्य में जो अपना सबसे ज्यादा योगदान दे रहें है, वे सफाई कर्मचारी है। बिना समय की परवाह किए सफाई करने वाले ही ऐसे महिला व पुरूष कर्मचारी है जो सड़कों, नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते है और वातावरण को स्वच्छ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ऐसे सफाई सैनिकों का सम्मान करके हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया की हम भी हमारे आसपास स्वयं इन बातों का ध्यान रखें एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपने शहर को, मोहल्ले को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे।
भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने कहा कि देश को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है, स्वच्छता की शुरुआत अपने से अपने समाज तक जाना है, हम स्वयं भी स्वच्छता का ध्यान रखें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें।
प्रांतीय गुरु वंदन प्रकल्प प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को दुपट्टा उड़ा कर, शॉल उड़ाकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।