सोशल मिडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने करी कार्यवाही
प्रमुख संवाद
कोटा, 13 जुलाई। डॉ. अमृत दुहन पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन, महिमा मण्डन करने, युवाओं को भ्रमित करने एवं आमजन में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों के फैसबुक, ट्यूटर खातों का विश्लेषण कर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिनांक 12 व 13.07.2024 को उक्त बदमाशों के विरूद्ध ऐरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही कर 12 व्यक्तियों के विरूद्ध इन्सदादी कार्यवाही तथा 3 अपराधियों के विरूद्ध धारा 7/27 आर्म्स एक्ट के तहत 3 प्रकरण हथियार प्रदर्शन के दर्ज किये गये। जिसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
इसी क्रम में 5 नाबालिकों द्वारा भी भ्रामक पोस्ट शेयर करने पर उनके परिजनों को समझाईश कर सोशल मीडिया से भ्रामक पोस्टों को हटवाया जाकर पाबन्द किया या। सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन कर ने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।