Government
जिला प्रभारी सचिव की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति के लिए समीक्षा बैठक
प्रमुख संवाद
कोटा, 13 जुलाई। जिला प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने बजट घोषणाओं के लिए हर विभाग को माइल स्टोन तैयार करने एवं उसी के अनुरूप समयबद्ध तरीके से बजट घोषणा की क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें।
प्रभारी सचिव शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के न्यू सभागार में बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति के लिए विभागों की तैयारी एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभाग एवं जिला स्तर पर पूरी होने वाली बजट घोषणा के लिए तैयार माइल स्टोन में कितने दिनों में कौन-कौन से कार्य हांेगे इसकी पूरी जानकारी दी जाए।