ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत शेयर मार्केट में लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसो की ठगी करने वाले 10 शातिर साईबर अपराधियों को दबोचा
राजस्थान सहित झारखण्ड, तेलंगाना एंव गुजरात में भी इनके खिलाफ पूर्व में ही शिकायते दर्ज
संजय कुमार
कोटा, 13 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिला एंव थाना स्तर पर साईबर फ्रॉड अपराधियो की गिरफ्तारी एव धरपकड हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन एन्टी वायरस चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गंगासहाय शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कुन्हाडी अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 12-07- 2024 को कार्यवाही करते हुये डी-मेट एकाउंट का हँडलर बनकर लोगो को शेयर मार्केट में तत्काल नाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करने वाले 10 साईबर अपराधियों गुरुवचन, पिंकू, नरेंद्र, जलाराम, मस्तराम, प्रधान मीणा, मनीष, शेर सिंह, हेमराज, आकाल वर्मा को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:-दिनांक 12.07.2024 को पाना कुन्हाडी क्षेत्र के आकांक्षादीप हाईटम में अवैध कार्य चलने की सूचना मिलने पर थी अनिल कुमार शर्मा सउनि थाना कुन्हाडी कोटा नहर मय जाप्ता सकितिक स्थान पहुंचे। जहा पर फ्लैट का गेट लगा हुआ था गेट को घट घटाकर, बैल बजाकर आवाज देकर मेट को खुलवाया गया तो फ्लैट के अंदर 10 व्यक्ति मौजूद मिले। सभी व्यक्तियो में पुछा गया तो उक्त व्यक्ति घबराते हुये कहने लगे की हम मोबाईल पर ऑन लाईन ट्रेडिग का काम करते है। इस पर संदेह होने पर गहनता पूर्वक पूछा गया तो उक्त सभी ने बताया कि हम सभी यहा मिलकर डी-मेट एकाउंट का हैडलर बनकर लोगो को लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे कमाते है जो डी-मेट एकाउंट होल्डर को लाभ होता है, उसमे में 50 प्रतिशत पार्टी को व 50 प्रतिशत स्वंय रख लेते है। पार्टी को नुकसान होने पर भरपाई करने का झांसा देकर पुनः पैसा लगाने को उकसाते है। अधिक नुकसान होने पर हम टेलिग्राम व इंस्टाग्राम बन्द कर लेते है। गुनः इसी कार्य को करने के लिये नई सिम जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम होती है। उससे पुनः याही काम करना शुरू कर देते है। इस काम हेतु हम नये नये ग्राहक फसाने के लिये एवं अधिक मुनाफा कमाने के झांसे में लेने के लिये इंस्टाग्राम पर एड देते हैं और लोगों को एह माध्यम से हमसे जुडने के लिये उत्साहित करते हैं। अच्छी कमाई करने का झांसा देकर उनको हमारे से जोड़ लेते है। फिर टेलिग्राम जिंक के जरिये व व्हाट्सएप के जरिये उनमें अपने विभिन्न खाते जो हमारे व फर्जी तरीके के प्राप्त किये गये अन्य व्यक्तियों के नाम से होते है उनमे झांसा देकर पैसा डलवाते है। कई बार शिकायत होने पर हमारे खाते फ्रीज होने एवं हमारे मोबाईल सिम बन्द हो जाते है। तब पुनः दुसरी सिम दुसरे खाते अन्य लोगो के नाम से खुला लेते है।
हममें से कुछ लोग कई लोगो को पैसा लेकर इस कार्य को करने की ट्रेनिग भी देते है। हम पैसा लेकर सोशल मीडिया एकाउंट एव यूट्यूब चैनल पर फर्जी सस्काईबर, फोलीवर बहाने का भी काम करते है। हम सभी मिलकर इस प्रकार लोगो को झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करके मोबाईल के माध्यम से पैसे कमाने का काम करीब एक वर्ष से करना बताया है। मुलजिमानो के खिलाफ पुलिस थाना कुन्हाडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
उक्त गिरफ्तारसुदा अभियुक्त से पुछताछ में इनके द्वारा देशभर में की गई साईबर ठगी की कई वारदातें खुलने की संभावना है। इनके खिलाफ पुर्व में वर्ज आपराधिक प्रकरण की डिटेल सम्बन्धित थाना से मंगवाई जाकर इनके द्वारा चलाये जा रहे बैंक बातों की जानकारी कर अनुसंधान किया जावेगा। अब तक की गई जांच से इनके खिलाफ तेलंगाना, झारखण्ड, गुजरात व बीकानेर में शिकायत दर्ज होना पाया गया है।