बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जप्त
संजय कुमार
कोटा, 12 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि साइबर अपराधियो के विरुध चलाये जा रहे “ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक” के तहत कार्यवाही के क्रम मे आईटी एक्ट साइबर थाना कोटा शहर मे वांछित आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में विनोद कुमार पुलिस उप अधीक्षक थानाधिकारी साइबर थाना कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.07.2024 को अभियुक्त अमन परवेज पुत्र इनायत हुसैन निवासी सांगोद हाल कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से साइबर ठगी मे प्रयोग किये जा रहे 2 मोबाईल व दस्तावेजो को जप्त किया।
घटना का विवरणः-दिनांक 11-07-2024 को परिवादी जीशान हाशमी पुत्र खादिम हाशमी निवासी विज्ञान नगर कोटा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अमन परवेज नाम के लडके ने मुझे नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैलरी आने के बहाने से मेरा बैंक खाता खुलवाकर मेरे खाते मे साइबर ठगी की करोडो रुपयो की राशि का अवैध लेनदेन धोखाधडी पुर्वक कर लिया जिसकी मुझे कोई जानकारी नही दी इत्यादि।
उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर आईटी एक्ट में दर्ज कर वांछित आरोपी अमन परवेज कि गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना व तकनिकी साधनों का उपयोग कर अभियुक्त अमन परवेज को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से साइबर ठगी मे प्रयोग किये गये 2 मोबाईल मय फर्जी सिम तथा फर्जी बैंक खाते खुलवाने के लिये दस्तावेज जप्त किये। अभियुक्त को न्यायालय मे पेश कर 2 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अभियुक्त से साइबर ठगी की राशि व अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।