राजनीति

रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा युवाओं के लिए आशा की किरण, खेल क्षेत्र में बजट की बढ़ोत्तरी दूरगामी निर्णयः अभाविप

संजय कुमार

कोटा, 11 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत राज्य बजट 2024-25 का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करती है । इस बजट में युवा नीति-2024 एवं उनको रोजगार, नवाचार, खेल, पर्यावरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है । राज्य में खेलों को बढ़ाने के लिए पहली बार खेल नीति बनाई जाएगी, वन डिस्ट्रिक्ट- वन स्पोर्ट स्कीम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना, खेलो राजस्थान यूथ गेम्स, संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज, खिलाड़ियों के लिए बीमा, मिशन ओलम्पिक, रेजिडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट, सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस, बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना राज्य में खेलों के विकास के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।

युवाओं के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, 4 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा स्वागत योग्य हैं । युवाओं में आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता के प्रोत्साहन के लिए अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सीलेरेटर्स एवं हाईटेक सिटी की स्थापना भी महत्वपूर्ण कदम है, और अनुदानित हॉस्टलों में मेस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 करना एवं खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4000 करना तथा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने एवं गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण सुविधा के लिए पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई कॉलेज की घोषणा आदि सार्थक पहल इसमें की गई है।

अभाविप चित्तौड़ प्रान्त के प्रान्त मंत्री श्री हर्षित ननोमा ने कहा कि राज्य के विकास में यह बजट बहुत ही उत्कृष्ट है, समुचित राजस्थान के विद्यार्थियों की शिक्षा, खेल महाविद्यालय, युवाओं के आगामी भविष्य को देखते हुए प्रति वर्ष भर्ती की घोषणा, महिलाओं की सुरक्षा के साथ उनकी समाज में भागीदारी सुनिश्चित करना, सिंचाई एवं पेयजल योजना,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है,परन्तु बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर सरकार को ठोस कदम उठाने की भी आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button