Governmentराजस्थान

आपणो अग्रणी राजस्थान थीम वाला बजट-2024 पेश

राजस्थान बजट 2024 में क्या खास रहा जाने?

Sanjay kumar, 10 July

Diya Kuimari Rajasthan Budget 2024: आपणो बजट 2024… आपणो अग्रणी राजस्थान थीम वाला बजट पेश करते हुए दीया कुमारी ने नीदा फाजली का ये शेर पढ़ा।

सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्‍ते राहें कहां बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो” 

राजस्थान बजट में कोटा को क्या मिला:-

विधानसभा में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी राज्य का बजट पेश किया जिसमें कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू होगा इसके लिए काफी समय से शहरवासी मांग कर रहे थे। इसके अलावा कोटा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड भी बनाया जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रीक बसें खरीदी जाएगी। चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट पॉलिसी लाने की घोषणा की गई। जिसमें कोटा डोरिया साड़ी का भी जिक्र किया गया। इससे स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट हब बनाए जाएंगे। इस पर हर साल सौ करोड़ रूपए का भार आएगा। ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दो सौ करोड की लागत से मॉल स्थापित किया जाएगा

राजस्‍थान बजट 2024 की प्रमुख घोषणाएँ :-

1. स्वस्थ राजस्थान, समृद्ध राजस्थान

राजस्‍थान में चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य के लिए 27,660 करोड़ का प्रावधान।

2. पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिलेगा बढ़ावा

राजस्‍थान में वेडिंग डेस्‍टीनेशन के ब्रांडिंग के प्रोजेक्‍ट लाए जाएंगे।
किलों, स्‍मारकों और धरोहरों के लिए राजस्‍थान हेरिटेज कंजर्वेशन एंड डवलपमेंट अथॉरिटी बनेगी। भरतपुर में पर्यटन को बढ़ावा।
सरिस्‍का घना के लिए झालाना जयपुर, जवाई पाली को ईको टयूरिज्‍म सर्किट से जोड़ा जाएगा।
आमेर के मावठे एवं बावडि़यों के लिए 20 करोड का प्रवाधान।
पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा।

3. सुदृढ़ एवं सुगम मार्ग

राजस्‍थान में 60000 करोड़ की लागत से 53000 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण होगा।
1000 करोड़ रुपए से स्‍टेट हाइवे, बाइपास, आरयूबी, हाईलेवल ब्रिज बनेंगे।

4. युवाओं को मिलेगा एक कल्याणकारी कल

राजस्‍थान के 4 लाख युवाओं को पांच साल में सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसी साल के लक्ष्‍य को बढ़ाकर एक लाख से अधिक किया गया है।

5. राजस्थान में लाएंगे बदलाव की लहर

राजस्‍थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य।

6. महिलाओं के लिए बायोपिंक टॉयलेट

प्रथम चरण में 17 करोड़ की लागत से 67 टॉयलेट बनेंगे।
नगरीय निकायों में महिलाओं के लिए बायोपिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।

7. 2750 किमी के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चरणबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे

राजस्‍थान में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी।

अजमेर, जोधपुर 350 किमी
कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी
जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी
बीकानेर-कोटपुतली 295 किमी
ब्यावर-भरतपुर 342 किमी
जालौर-झालावाड़ 402 किमी
अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी
जयपुर-फलौदी 342 किमी
श्रीगंगानगर-काेटपुतली 290 किमी

8. हर घर उजाला

हर घर उजाला योजना के तहत बिजली से वंचित 2 लाख 8 हजार घरों को आगामी दो साल में घरेलू विद्युत योजना कनेक्‍शन
विद्युत लीकेज को रोकने के लिए 25 लाख से अधिक स्‍मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

9. खुशहाल किसान- समृद्ध राजस्थान

गेहूं के एमएसपी में 125 रुपए बढ़ाए गए।
ईआरसीपी के प्रथम चरण के लिए वित्‍तीय मंजूरी दी गई।

10. परिवहन सुविधा में होगा कायाकल्प

500 रोडवेज बसों की होगी खरीद।
300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद
800 बसें सर्विस मॉडल पर ली जाएंगी
ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन सेवा को दिया जाएगा बढ़ावा
प्रदेश में दूरस्‍थ ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोक परिवहन सेवा शुरू होगी।

11. लखपति दीदी योजना

राजस्‍थान की 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा।

12. राजस्‍थान मंडपम

भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्‍थान मंडपम बनेगा
जयपुर के विकास पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए
नया फंड बनाकर 50000 करोड़ से अधिक के कार्य करवाएंगे।
हेरिटेज रिलिजिस एंडवेंचर रुरल टयूरिज्‍म को बढ़ावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button