Social
रोट्ररी क्लब सेन्ट्रल के मेडिकल कैम्प में 400 का स्वास्थ्य जांचा
कोटा, 9 जुलाई।
रोट्ररी क्लब कोटा सेन्ट्रल की ओर से मंगलवार को लॉरेन्स एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम में निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। क्लब के प्रेसिडेन्ट डॉ. जसविन्दर सरोया ने बताया कि शिविर में 400 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सेकेट्री भुवन सिंह गौड़ ने बताया कि केम्प में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत माथुर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंकित पंजाबी, डेन्टल सर्जन डॉ. आशीष शर्मा और ऑर्थो डेंटिस्ट डॉ. स्वति मिश्रा ने सेवाएं दीं।
इस दौरान क्लब के सदस्य राहुल सेठी, सोनल, रजनीत कौर, सुनीता काबरा, नवजीत सिंह, प्रिया एवं उमा पालीवाल उपस्थित रहे। क्लब के प्रेसिडेन्ट डॉ. जसविन्दर सरोया एवं सेकेट्री भुवन सिंह गौड़ ने का आभार प्रकट किया।