Social

ETIS ने किया शाहाबाद कस्बे में पेड़ लगाने का संकल्प लें कर एक नया कीर्तिमान स्थापित

प्रमुख संवाद,, 9 जुलाई।

बांरा /शाहबाद। शाहबाद कस्बे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जी हां आधुनिकता के इस काल में जहां लगातार पेड़ काटे जा रहे है वही एक व्हाट्सअप ग्रुप से शुरू हुआ पेड़ लगाने का अभियान सफल रहा। कस्बे के कुछ लोगो ने मिलकर ENVIRONMENT TREEPLANTING INSTITUTE OF SHAHABAD (ETIS🌲) ग्रुप बनाया तथा समस्त ग्रामवासियों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर 200 से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प पूर्ण किया साथ ही इन पेड़ो की देखभाल की जिम्मेदारी ली।

इस अभियान के तहत ETIS ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जो रोड किनारे एवं खाली जगह में लगाए गए, जिसमे नीम पीपल बड़ सीसम करंज अशोक अर्जुन और जामुन जैसे छायादार पेड़ मुख्य थे।अभियान का मुख्य प्रयोजन गर्मी से राहत एवं भूमि का जलस्तर बढ़ाना तथा शाहाबाद को सदाबहार हरा भरा बनाने से है ताकि पर्यटन को नई पहचान मिल सके। ETIS सदस्य रविकांत जाटव, रोहित राठौर, अंशुल वर्मा, पियूष कश्यप, तन्मय सरकार, आशु कश्यप, अमर धानुक, ने समाज के प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक संगठन से अनुरोध किया है की बरसात में अधिक से अधिक पौधे लगाए।सहायता राशि से जिन्होंने आर्थिक सहायता की है उनको भी पेड़ो की देखभाल करने में सहयोग करना होगा.. धरती माता को हरी-भरी करे। ताकि गर्मी व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से छुटकारा मिल सके। साथ ही वन विभाग से शाहाबाद में हो रही वृक्षो की अंधाधुंध अवैध कटाई पर कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button