भगवान जगन्नाथ रथयात्रा-भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलदेव के साथ निकलेंगे नगर भ्रमण को
संजय कुमार
कोटा, 5 जुलाई। पारीक पंचायत द्वारा कोटा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भक्तिभाव से 07 जुलाई रविवार को निकाली जाएगी। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि रथयात्रा को लेकर समाज व शहर में उत्साह है। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पर दोपहर से उपस्थिती दर्ज करवाते है और रथ यात्रा से पूर्व भगवान के संकीर्तन शामिल होकर उत्साह को दुगना बनाते है।अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि पारीक पंचायत गत 17 वर्षो से निरंतर रथयात्रा का आयोजन करती है। इस वर्ष भी भक्ति भाव से भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह रथयात्रा कोटा शहर के लोगों के बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि रथयात्रा के प्रेरणा स्त्रोत स्व0 प्रभु लाल जी दानजी वाले है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाडी रहेंगे। संरक्षक डा. के के पारीक एवं शीला पारीक का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
भगवान का होगा विशेष श्रृंगार,संर्कीतन में जुटेंगे लोग
अध्यक्ष रास बिहारी पारीक ने बताया कि श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से आयोजित रथयात्रा के पूर्व भगवान का संकीर्तन किया दोपहर 2 बजे किया जाता है जिसमें श्रद्धालु भगवान के भक्ति भाव से ढोलक, मृदंग, ताल, हारमोनियम, तबला आदि वाद्य यंत्रों से मंदिर परिसर में संकीर्तन के लिए सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भक्तिभाव से भजन गाते है और संकीर्तन के माध्यम से लोग अपनी भक्ति और अनुराग को प्रकट करते है।
रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ ,बलभद्र जी,व बहिन सुभद्रा का श्रृंगार फूलो से किया जाता है। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा मंगलाचार के साथ स्नान के बाद वस्त्र पहनाए जाते हैं। और फूलो से भव्य झांकी सजाई जाती है। भगवान जगन्नाथ को सजाने के लिए विशेष वस्त्र,आभूषण और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है। सम्पूर्ण मंदिर परिसर को विद्युत आभा से सुशोभित किया जाता है।
सांय 05 बजे भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और सांय 07 बजे नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर में भक्तो जुलूस के साथ पहुचेंगे। जहां पारीक समाज के लोग महाआरती करेंगे। इसके उपरान्त राधा—कृष्ण बने नन्हे बाल—गोपाल को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह रहेगा रथयात्रा का मार्ग
अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि सांय 5 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन श्रीपुरा स्थित जगदीश मंदिर से किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलदेव के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे। श्रीपुरा मंदिर से भगवान दर्शन देते हुए बिड़ला मेडिकल,मोखापाडा,कैथूनीपोल पुलिस थाना, फर्नीचर मार्केट, लाल बुर्ज, गंधीजी की पुल से सुभाष सर्किल टिप्पण चौकी होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभायात्रा में भक्त गण मांगलिक वेशभूषा में रथयात्रा से जुड़ेगे। रथयात्रा में यात्रा में बैंड,घोड़े, ऊंट गाड़ियां बग्गियों पर राधा कृष्ण, भगवान भोले बिराजेगें तथा बटुक वेदपाठ करते हुए दिखेंगे। जीवंत झांकियां,के साथ महर्षि पाराशर की झांकी भी होगी। रथयात्रा मंदिर परिसर में पहुँचने के उपरांत सभी श्रद्धालु महाआरती में भाग लेंगे।
समितियां बनाकर सौंपा भार
महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता से मनाने के लिए विभिन्न समितियां बनाकर कार्यभार सौंप दिया गया है। जिसमें वित्त समिति में विनोद पारीक ,रमेश व्यास,कमलेश पारीक,देवेंद्र पारीक साबरमती,अशोक व्यास,विष्णु प्रसाद पारीक,भुनेश पारीक,भोजन समिती में महेश पारीक,मदन गोपाल पारीक,गिरिराज पारीक,अक्षय पारीक,भूपेंद्र पारीक,स्वागत व रथयात्रा समिति में कैलाश पारीक, योगेश पारीक, नीलेश पारीक,योगेश पारीक (ढोटी वाले), सीताराम पारीक, निर्मला पारीक, अनीता पारीक, प्रतीक्षा पारीक, रश्मि पारीक, रानी पारीक को कार्यभार सौंपा है।