देश
T-20 वर्ल्ड कप – जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करी मुलाकात
Sanjay kumar, 5 July
T-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लेकर भारतीय टीम अपने देश पहुंची। दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
पीएम मोदी ने कही यह बात
भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खिलाड़ियों की तारीफ की। पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। ये भारतीय टीम से मुलाकात के दौरान की हैं। पीएम ने टीम इंडिया के लिए लिखा कि चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई। वर्ल्ड कप विनिंग टीम का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया गया। इस दौरान यादगार बातें हुईं।