शिक्षा

6 जुलाई को होगा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का 13वाँ दीक्षांत समारोह, राज्यपाल करेंगे शिरकत

संजय कुमार

कोटा, 4 जुलाई। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा अपना 13 वाँ दीक्षांत समारोह दिनांक 6 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय परिसर कोटा में आयोजित करने जा रहा हैं। इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम शिकरत करेंगे।

दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. एस. के. सिंह के निर्देशन में विभिन्न आयोजन समिति और उनके संयोजक नियुक्त किए गए है। कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने इस संबन्ध में समीक्षा बैठकों का आयोजन कर दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए संबंधित समिति आयोजको को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए है एवं कुलपति के प्रभावी निर्देशन में 13वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2022 एवं 2023 के उत्र्तीण छात्र/छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी की 47. एमटेक की 428, एमआर्क की 5, एमबीए की 1610, एमसीए की 896, बीटेक की 15073, बीआर्क की 197, बीएचएमसीटी 1. सहित कुल 18257 विद्यार्थियों को दीक्षा (डिग्रियां) प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत कुल 14116 छात्र एवं 4141 छात्राएं सम्मलित है।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के उपरांत विश्वविद्यालय के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को महाविद्यालय स्तर पर डिग्री वितरण समारोह आयोजित कर उपाधियों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2022 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक पोद्दार मेनेंजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस, जयपुर की एमबीए पाठ्यक्रम की छात्रा नयाशी जैन एवं कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एडं टेक्नोलोजी, जयपुर की बीटेक पाठयक्रम की छात्रा दिव्यांशी यादव को प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार वर्ष 2022 के कुलाधिपति एवं कुलपति स्वर्ण पदक छात्राओं को प्राप्त होंगे।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2023 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज, जयपुर की एमसीए पाठ्यक्रम की छात्रा नेहा सुराणा एवं कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एडं टेक्नोलोजी, जयपुर की बीटेक पाठयक्रम की छात्रा गजल लता को प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार वर्ष 2023 के कुलाधिपति एवं कुलपति स्वर्ण पदक छात्राओं को प्राप्त होंगे।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान स्वर्ण पदक की श्रेणी में वर्ष 2022 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं में एमटेक के 8, एमआर्क के 1, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 12, बीआर्क के 1 सहित कुल 24 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 13 छात्र एवं 11 छात्राएं सम्मिलित है।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान स्वर्ण पदक की श्रेणी में वर्ष 2023 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं में एमटेक के 7, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 10, बीआर्क के 1 सहित कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 9 छात्र एवं 11 छात्राएं सम्मिलित है।

• 13 वें दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2022 एवं 2023 के उर्तीण छात्र/छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में अभियांत्रिकी संकाय के 35, प्रबंधन संकाय में 08 एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन संकाय के 04 सहित कुल 47 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत 34 छात्र एवं 13 छात्राएं सम्मिलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button