विप्र फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 106 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
संजय कुमार
कोटा, 1 जुलाई। विप्र फाउंडेशन की ओर से ब्राह्मण समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड कोटा पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने की, विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती कृष्णा शुक्ला अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा सिटी, श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी, आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित, राज दाधीच निदेशक एमडी मिशन कॉलेज रहे। इनके साथ ही कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, हरिसूदन शर्मा, शशि शर्मा, रघुनंदन गौतम , डॉ. हेमराज भारद्वाज, नवनीत गौतम, वैभव दाधीच, डॉ. आर एस व्यास, नवल किशोर, के के दुबे, गोविन्द शर्मा भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि संस्कार पैतृक रूप से मिलते हैं प्रदत्त इनको निखारने की आवश्यकता है और माता-पिता की भूमिका इनके जीवन निर्माण में रहती है, बच्चों का जीवन विद्यालय से अधिक समय माता-पिता की देखरेख में व्यतीत होता है और वही उनके जीवन की दिशा को निर्धारित करते और खास तौर से मां की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है उनके अंदर अच्छे संस्कार देना उन्हें किस प्रकार से उसके जीवन को एक दिशा देनी है, संस्कारों के चलते ही बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के इस उत्साहवर्दन कार्यक्रम से अन्य बच्चो को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की बच्चों की राह में आने वाली हर बाधा दूर करें और उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति हो, उन्होने कहा कि कार्यक्रम लम्बा था किन्तु अच्छा रहा। आकाश इंस्टीट्यूट डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने बच्चों के करियर पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बच्चे करियर का सही चुनाव करें अगर सही चुनाव करियर का हो गया तो यह सफलता ट्रांसलेट हो जाएगी और घर तक यह समृद्धि पहुंचेगी। उन्होने कहा कंसिस्टेंसी से जो भी करियर का चुनाव करें उसे बार-बार फ्लकचुएशन ना करें।
श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बूंदी ने भी अपने विचार रखे और फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने एकता की बात करते हुये जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इससे पूर्व ने अतिथियों का माला पहना, साफा बंधवा, शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचाल हरिसूदन शर्मा ने किया।
भुवनेश्वर शर्मा
106 प्रतिभाएं सम्मानित
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चन्द्र गौतम ने बताया की प्रतिभा सम्मान समारोह में 106 प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने वर्ष 2023-24 की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है या नीट एवं आईआईटी मे सलेक्ट हुए हो अथवा खेलो में राष्टÑीय या राज्य स्तर पर भाग लिया है को सम्मानित किया गया। गौतम ने बताया की समारोह में नन्ही बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी लोगों का मनमोहा। जहां जगदीश शर्मा (पी ए), भीम गौतम, आलोक शर्मा, अनीता शर्मा, सुरेश शर्मा, श्याम दीक्षित, नीरज गौतम, गिर्राज गौतम सहित सैकड़ो की संख्या समाज बंधु उपस्थित रहे।