आवासन मण्डल स्कूल ने राष्ट्रीय कब बुलबुल महोत्सव में फहराया राजस्थान का परचम, पहली बार राजस्थान ने जीती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप
संजय कुमार
कोटा, 1 जुलाई।
भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बरौनी बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कब बुलबुल महोत्सव में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा के कब बुलबुल ने राजस्थान का परचम फहराया है। कोटा से गए दल ने स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप प्राप्त की है।
प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने बताया कि 26 से 30 जून तक राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में बिहार राज्य में बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित वीरेंद्र शर्मा स्काउट पार्क में कब बुलबुल राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया गया था। स्थानीय विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में मीनाक्षी महावर, नीलम पारेता एवं नंदिनी प्रजापति सहित 19 सदस्यीय दल ने राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लिया। जहां कब बुलबुल ग्रीटिंग, ग्रांड सैल्यूट, जंगल डांस, तारा स्टोरी, सिक्स कॉर्नर, बुलबुल ट्री, स्टोरी टेलिंग, प्ले, एक्टिंग, मॉडल मेकिंग, पेपर कटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, रेड फ्लावर और कलरव, प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित हुई।
प्रकाश जायसवाल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के दल ने पहले दिन से ही आयोजित प्रतियोगिताओं व गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप की ओर रुख कर लिया था। तत्पश्चात दिन प्रतिदिन की आयोजित प्रतियोगिताओं में कब बुलबुल ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए चैंपियन शिप पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। उन्होंने बताया कि आखिर समापन समारोह में जब चैंपियनशिप राजस्थान के नाम हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान” दाल बाटी चूरमा – हम राजस्थानी सूरमा ” के नारों से महोत्सव को गुंजायमान कर दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक, महिला कल्याण की अध्यक्ष, आयोजक रेलवे के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं महोत्सव की एलओसी सुरेखा श्रीवास्तव ने राजस्थान को चैंपियनशिप प्रदान कर राजस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा की ।