राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 151 यूनिट से ज्यादा रक्तदान हुआ
संजय कुमार
कोटा, 31जुलाई, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में रक्तदान की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ानें के उदेश्य से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में दान की महिमा का उल्लेख है। इन सभी दान परंपरा में अब रक्तदान का भी बड़ा महत्त्व है। रक्तदान से हर ज़रूरतमंद को आवश्यकता होने पर नया जीवन मिलता है। आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करना मानवता का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसलिए रक्तदान करना महान मानवता है और जीवन बचाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण हिस्सा है। नियमित रक्तदान करने से व्यक्ति में कैंसर का खतरा कम हो जाता है। डीन फैकल्टी अफेयर प्रोफेसर ए के द्विवेदी ने रक्तदान को महादान बताया व सभी को प्रोत्साहित किया।
डॉक्टर शैलेंद्र वशिष्ठ व उनकी टीम ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।इस कार्यक्रम में ब्लड सेंटर, महाराव भीमसिंह चिकित्सालय कोटा के डॉक्टर्स व उनकी टीम ने 151 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ, छात्र व छात्राओं ने अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में एन एस एस चीफ कॉर्डिनेटर डॉ राजेश भट्ट, दिनेश सोनी एवं डॉ पिंकी मीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।