देश
UPSC की नई चेयरमैन बनी प्रीति सूदन
Sanjay kumar, 31 July
Priti Sudan Profile: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज प्रीति सूदन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वो गुरुवार, 1 अगस्त से इस पद का कार्यभार संभालेंगी।
प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले भी यूपीएससी में सदस्य के रूप में कार्य किया है और विभिन्न सरकारी पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
प्रीति सूदन जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुईं थीं। उनके पास सरकारी प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 37 सालों का अनुभव है। उनके राज्य-स्तरीय अनुभव में वित्त और योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि शामिल हैं।