आधार कार्ड अपडेट करवा ले नहीं तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना हो जाएगा बंद
संजय कुमार
कोटा, 30 जुलाई। सरकार द्वारा जारी गाईडलाइंस के अनुसार 10 साल पहले बना आधार कार्ड आवश्यक रूप से अपडेट करवाने की अपील की गई है। ऐसा नहीं कराने पर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है या कई जरूरी काम भी अटक सकते हैं।
तकनीकी निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मुकेश विजय ने बताया कि गाईडलाइन के अनुसार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (myadhar.uidai.gov.in) में नाम, पता अपडेट करवा सकते हैं। आधार में डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नम्बर, ईमेल) और बॉयोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस, और फोटोग्राफ) जैसी अन्य जानकारी आधार नामांकन केन्द्र पर देकर अपडेट करवा सकते हैं।
आधार कार्ड धारक, बच्चे (15 वर्ष से अधिक आयु) और अन्य जिन्हें बॉयोमेट्रिक्स डिटेल-उंगलियों के निशान, आईरिस और तस्वीरों को अपडेट कराने की आवश्यकता है उनको भी आधार अपडेट करवाना अवश्यक है।