शिक्षा
बी.कॉम प्रथम वर्ष फार्म जमा कराने की तिथि बढ़ाने को लेकर प्राचार्य को दिया ज्ञापन
संजय कुमार
कोटा, 30 जुलाई।
छात्र नेता सोनू गोचर ने बताया कि बी. कॉम प्रथम वर्ष फार्म जमा कराने की तिथि आज समापत हो गई है और बहुत से विद्यार्थियों ने अभी तक फार्म जमा नहीं करवाए है।
छात्र नेता गजराज सिंह ने बताया बहुत से वेटिंग वाले विद्यार्थियों के बधाई पत्र ई मित्र पर नहीं निकल पा रहे इस वजह से विद्यार्थी फार्म नहीं जमा करवा पा रहे इस लिए हमने महाविद्यालय मैं प्राचार्य को ज्ञापन दिया फार्म जमा करवाने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग रखी है।
इस मौके पर छात्र नेता रूद्र सिंह हाड़ा,मिहिर शर्मा,दिव्याशु , वीरेंद्र लोधा, प्रिंस बना, सुमित सोनी , तुषार सोनी , दुष्यंत सिंह आदि मौजूद रहे।