महावीर नगर विस्तार योजना में विकास कार्यों का शिलान्यास
स्मार्ट शहर में स्मार्ट मोहल्ले और स्मार्ट पार्क बनायेंगे - संदीप शर्मा
संजय कुमार
कोटा, 28 जुलाई। विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि केन्द्र सरकार का शुरू से ही ध्यान हमारे शहरों को स्मार्ट बनाने पर रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे कोटा शहर का चयन इस योजना में हुआ है। लेकिन स्मार्ट सिटी की अवधारणा तभी पूरी मानी जायेगी जब हमारे मोहल्ले स्मार्ट होंगे, हमारे पार्क स्मार्ट होंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आधारभूत ढांचे को भूलकर केवल रिवर फ्रंट, फ्लाई ऑवर, ऑक्सीजोन पार्क और बड़े चौराहों को ही विकास मानकर बड़ी भूल की लेकिन अब हम इन सभी कमियों को दूर कर बुनियादी विकास के साथ कोटा के सर्वांगीण विकास पर काम करेंगे।
विधायक शर्मा ने आज महावीर नगर विस्तार योजना में पार्क के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गत शासन में विपक्ष में होने के कारण इस क्षेत्र में विकास में भारी भेदभाव हुआ। कोटा दक्षिण क्षेत्र सड़क, नाली जैसी मूल जरूरतों के लिए तरसता रहा वहीं पार्क बदहाल होते रहे लेकिन फिर भी मैंने अपने विधायक कोष से 100 से अधिक पार्कों में योग भवन, बैंच, ऑपन जिम जैसी सुविधायें जनता को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि शहर के एक स्थान पर बड़ा पार्क बनाने के बजाय यदि मोहल्लों के पार्कों में सघन पौधारोपण कर दिया जाये तो लोगों को अपने घर के बाहर ही मिनी ऑक्सीजोन मिल सकेगा।
इस अवसर पर पार्षद पुष्पा चौधरी, पूर्व पार्षद देवेन्द्र चौधरी, चेतन नागर, विक्रम सिंह, मूल सिंह नरूका, ओमप्रकाश गोचर, कमलेश नागर, मुरली नागर, मोहनलाल नागर, योगेश मंगल, हेमन्त नागर, अंकित, निर्मल, सुनील आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।