सोशल मीडिया पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 27 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 29.06.2024 को सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से अभद्र / आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी तथा महिला की फेस बुक आईडी से उनकी फोटो लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर लगा कर अभद्र टिप्पणी की जिस पर थाना अनन्तपुरा पर प्रकरण आई टी एक्ट मे दर्ज किया गया था।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना अनंतपुरा के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया साइड फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की पहचान कर उसके निवास स्थान की पहचान कर अभियुक्त को चिन्हित कर दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही:- थाना अनंतपुरा की टीम को दिनांक 27.07.2024 को सोशल मीडिया पर अभद्र / आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रोहित कुमार गोपालिया जयपुर शहर मे फ्री लान्सर पत्रकार है जो कई अखबारो के लिए खबर लिखता है, तथा कोरोना काल मे जिला पत्रकार संग का अध्यक्ष भी रहा है। उक्त पत्रकार ने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी तथा घटना कारित करना स्वीकार किया है।
अभियुक्त की इस प्रकार की टिप्पणी पर गत दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय द्वार भी फेसबुक व गुगल को नोटिस जारी कर इस प्रकार की टिप्पणी हटाने के निर्देश दिये गये थे अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। कल न्यायालय मे पेश किया जावेगा।
आरोपी द्वारा पत्रकारिता के सम्मान जनक पेशे से जुडा होने के बावजूद भी इस प्रकार की घिनौनी टिप्पणियां करी, पुलिस इस प्रकार के टिप्पणियां करने वालो की पहचान कर आगे भी कार्यवाही करती रहेगी।