युवा वर्ग में कौशल विकास को विशेष रूप से समर्पित है, मोदी सरकार का बजट – कृष्णपाल गुर्जर
संजय कुमार
कोटा 27 जुलाई। केंद्र सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का प्रथम बजट युवा वर्ग में कौशल विकास को विशेष रूप से समर्पित है, यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ भी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए विशेष ध्यान इस बजट में रखा है। वहीं कृषि, महिला, जनजाति वर्ग आदि के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किए गए है।
पत्रकारवार्ता में केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राजस्थान रेड क्रॉस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, जिलाध्यक्ष कोटा शहर राकेश जैन, महापौर राजीव भारती, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, मीडिया कोटा संभाग प्रभारी अरविंद सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।
पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गत दस वर्षों से प्रस्तुत किये जा रहे लोक कल्याणकारी बजटो की ही निरंतरता में यह बजट है, जो की आने वाले समय में भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार पैदा करने के लिए इस बजट में बड़ी योजनाएं बनाई गई है, जो कि आने वाले 5 वर्षों में रोजगार का व्यापक उत्पादन करेंगे और रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में स्कूल डेवलपमेंट के लिए 500 बड़े उद्योगों के माध्यम से 4 करोड़ 10 लाख युवाओं में स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा जो उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का सर्वाेच्च लक्ष्य सामाजिक क्षेत्र में बड़ा कार्य करना है इस ओर लगातार सरकार के स्तर पर कार्य हुए हैं। सरकार की दृष्टि में गरीब, महिला, युवा और किसान यह चार ही वर्गीकरण है और इन चारों के माध्यम से सामाजिक उत्थान करना सरकार अपना कर्तव्य समझती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दिये इस बजट में समाज के सभी वर्गों के उत्थान और देश की सभी समस्याओं का समाधान निहित है।