क्राइम

महिला डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजा, 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, फिर ठग लिए 60 लाख रुपये…

Sanjay kumar, 26 July

Digital House Arrest Noida:

साइबर अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, साइबर बदमाश अलग-अलग पैटर्न से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला नोएडा से आया है, जहां एक महिला डॉक्टर को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. साइबर अपराधियों ने पोर्न वीडियो शेयर करने के केस में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट किया. फिर महिला डॉक्टर के खाते से लगभग 60 लाख उड़ा लिए, पीड़िता ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है……

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय डॉक्टर पूजा गोयल एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, बीते 13 जुलाई को डॉ पूजा को 7827036104 मोबाइल नंबर से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वे TRAI से बात कर हैं और डॉ पूजा को उन लोगों ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन, मुंबई से जोड़ दिया. इसके बाद डॉ पूजा से कहा कि उनके खिलाफ पोर्न वीडियो शेयर करने को लेकर एफआईआर दर्ज है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका नाम नरेश गोयल नाम के शख्स के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी उन्हें जोड़ा गया है। अपराधियों ने डॉ पूजा के परिवार की जान को भी खतरा बताया और उनकी बेटी के अपहरण की बात कहकर डराया भी…

आरोपियों ने डॉ पूजा से कहा कि “अगर वो इन सब से बाहर आना चाहती हैं तो अपना सारा पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दें…

डर कर उन्होंने 59 लाख 54 हजार रुपये साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दिए. डॉ पूजा के एसबीआई खाते से 2 दिनों में यानी 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच पूरे पैसे ट्रांसफर किए गए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button