हाडोती सम्भाग के पर्यटन विकास को संपूर्ण प्रोत्साहन दिया जाएगा -दिया कुमारी
संजय कुमार
कोटा 25जुलाई। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने राज्य के पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सचिव शैलेश प्रधान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रतिनिधि मंडल में मौजूद होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के साथ कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने हाडौती क्षेत्र के पर्यटन विकास हेतु कई बिन्दुओं पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से चर्चा की।
इस अवसर पर राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने सभी होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन व्यवसाइयो को आशवस्त किया कि राजस्थान सरकार राज्य के पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है इसके लिए बजट में पर्यटन कल्याण बोर्ड की स्थापना नई पर्यटन नीति बनाने एवं 5000 करोड रुपए का बजट राज्य के पर्यटन एवं पर्यटन के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए घोषित किया गया है जिसे अमल में लाकर राज्य में पर्यटन विकास को नई गति प्रदान की जाएगी उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले सभी अवरोधों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने की बात कही।
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा हाडोती क्षेत्र का पर्यटन विकास में आ रही सभी अवरोधो को दूर करना अति आवश्यक है। हाडोती में पर्यटन स्थलों की भरमार है प्रदेश के अन्य संभागों की तरह हाडोती में पर्यटन विकास को भी प्रोत्साहन देने के लिए विशेष पैकेज दिया जाए।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने हाडोती के पर्यटन विकास के कई बिंदुओं को पर्यटन मंत्री के समक्ष पेश किया जिसमें प्रमुख रूप से कोटा में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट की स्थापना हो। मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण को संपूर्ण विकसित किया जाए। आभेडा बायोलॉजिकल पार्क के अधुरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। हाडोती को पर्यटन सर्किट बनाने के लिए पर्यटक विभाग द्वारा ट्रैवल फेयर पर्यटन फेयर का आयोजन किया जाए। कोटा महोत्सव की शुरुआत की जाए। चंबल नदी में क्रूज टूरिज्म को लेकर किया जाए प्रयासों को और गति प्रदान कि जाए एवं चंबल गार्डन से चंबल सफारी बोटिंग की शुरुआत की जाए। रंगपुर घाट व केशोरायपाटन के सामने स्थित घाट को विकसित कर वहा नावो के संचालन के साथ-साथ रोपवे के माध्यम से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने की व्यवस्था की जाए। कोटा डोरिया साड़ियों के लिए शिल्पग्राम उदयपुर की तरह बाजार विकसित कर हाडोती में एक बाजार उपलब्ध कराया जाए।कोटा में स्टोनपार्क की स्थापना एव स्टोन मार्ट का आयोजन किया जाए।माहेश्वरी ने कहा कि हाडोती में स्टार कैटिगरी के होटल स्थापित करने हेतु निवेशकों एवं व्यवसाइयों को सरकारी भूमि उपलब्ध करवाई जाए साथ ही कोटा में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म को विकसित करने हेतु भारत मंडपम की तर्ज पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जाए जिसमें टूरिज्म संबंधित प्रदर्शनिया गोष्ठियों का आयोजन हो सके। कोटा में नए डेस्टिनेशन रिवर फ्रंट ऑक्सीजन पार्क का सोशल मीडिया प्री बोर्डिंग हो और एक यूनिट डिस्ट्रीब्यूशन के तहत इसका प्रचार प्रसार किया जाए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन फेयर प्रदर्शनी एवं गोष्ठियों का आयोजन हाडौती महोत्सव के रूप में किया जाना चाहिए जिससे पूरे देश प्रदेश में हाडोती के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा इस अवसर पर राज्य के पर्यटन व्यवसाय को राहत देने एवं वर्तमान मे पर्यटन विकास में आ रहे अवरोधों को दूर करने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह सचिव शैलेश प्रधान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसाय को राहत देने कुछ सुझाव समक्ष बताये।
फेडरेशन द्वारा 11 अगस्त को बीकानेर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं एवं 13 सितंबर से 15 सितंबर तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में पूरे राजस्थान के पर्यटक फेयर के माध्यम से पूरे राज्य के रिसोर्ट पर्यटन एवं होटल व्यवसाई भाग लेकर अपने अपने क्षेत्र के पर्यटक स्थलों का प्रदर्शन करेंगे। ।