Governmentराजस्थान

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त खनिजों की तत्काल करें नीलामी

Sanjay kumar,

जयपुर, 24 जुलाई। निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में जब्त खनिजों की प्राथमिकता से नीलामी करें ताकि जब्त खनिज को खुर्द-बुर्द होने से बचाया जा सके। इसी तरह से अवैध खनन गतिविधियों की कार्रवाई के दौरान लगाई गई शास्ती की वसूली में भी तेजी लानी होगी।
डीएमजी भगवती प्रसाद कलाल बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभाग के फील्ड अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखनी है और जिला कलक्टरों से समन्वय बनाते हुए उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक नियमित करवाते हुए प्रभावी कार्रवाई जारी रखनी है। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जो कि खान मंत्री भी है ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत और खान सचिव आनन्दी नियमित रुप से मोनेटरिंग कर रहे हैं।

कलाल ने बकाया पंचनामा प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, न्यायालयों के स्टे के प्रकरणों में अर्ली हियरिंग के प्रयास कर राज्य सरकार का प्रभावी तरीके से पक्ष रख स्टे खारिज कराने, आवश्यकता होने पर लैण्ड रेवेन्यू एक्ट में प्रदत्त अधिकारियों का उपयोग करते हुए कार्यवाही करने और परस्पर समन्वय व सहयोग से बकाया का स्तर न्यूनतम स्तर पर लाने को कहा। कलाल ने बताया कि ई फाइलिंग व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करते हुए निष्पादन समय को न्यूनतम स्तर पर लाना होगा। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए ठोस उत्तर देने को कहा।
अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा ने अभियान के दौरान प्रकरण और उन पर कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में टीए देवेन्द्र गौड़ ने विस्तार से प्रगति से अवगत कराया।

अतिरिक्त निदेशक जयपुर  बीएस सोढ़ा व एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत ने बताया कि जयपुर क्षेत्राधिकार में प्रकरणों की प्रभावी तरीके से नियमित मोनेटरिंग की जा रही है और वसूली व जब्त सामग्री के ऑक्षन की कार्यवाही जारी है।
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त निदेशक  दीपक तंवर, एनके वैरवा, एसएमई ओपी काबरा, भीम सिंह, धर्मेन्द्र लोहार, अविनाश कुलदीप, अनिल खमेसरा, सतीश आर्य, केसी गोयल, सहित विभाग के फील्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button