मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई बारिश से कूनो नदी में पानी की आवक बढ़ने से कई चरवाहे टापू पर फंसे, एसडीआरएफ टीम बचाव में लगी
प्रमुख संवाद
बांरा /शाहबाद 24 जुलाई। मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई बारिश से कूनो नदी में पानी की आवक बढ़ने से भैंस चराने गये युवक भैंसों के साथ नदी में बने टापू पर फंस गये। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शाहाबाद प्रशासन को अवगत कराया मौके पर शाहबाद पुलिस थाना अधिकारी प्रेम सिंह मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे उन्होंने जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में फंसे युवक को निकालने की कवायत में जुट गए।
थानाधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि मुंगावली नदी में टापू के बीच में युवक भैंस चराने के लिए नदी में गया था जब नदी में पानी नहीं था, तो युवक नदी के बीच बने टापू पर भैंसों को चराने चला गया। अचानक मध्य प्रदेश के गुना जिले में तेज बारिश होने के चलते नदी में तेज पानी की आवक हो गई और देखते ही देखते नदी में उफान आ गया। युवक नदी में बने टापू पर फस गया।
मौके पर बचाव कार्य जारी है, ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन भी मौजूद है। परिजन मौके पर भगवान से सकुशल निकालने की दुआएं कर रहे हैं।