कांग्रेस शासन में फेल चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता
कोटा में मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा- संदीप शर्मा
संजय कुमार, 19 जुलाई।
राजस्थान विधानसभा में विधायक संदीप शर्मा ने कोटा वासियों की बेहतर चिकित्सा की मांग की। विधायक ने कहा कि आजादी के बाद आजादी के बाद केंद्र सरकार का चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान मात्र राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सालयों की स्थापना एवं राज्यों के बजट आवंटन करने का ही रहा है। लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केंद्र सरकार के इस क्षेत्र के प्रति विजन में आमूलचूल परिवर्तन आया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन जैसी दर्जनों योजनाओं से देश में बुनियादी चिकित्सा पर बल दिया गया है। केंद्र सरकार का धेंय आमजन को बेहतर सुविधा मिले इसी संकल्प के साथ काम कर रही है।
प्रदेश सरकार के कोरोना काल के इस कुप्रबंधन व कुषासन के कारण इसी के कमी चलते कुछ समय पूर्व कोरोना की दूसरी लहर में इन कमियों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा है किस तरह लोग से निजी व सरकारी चिकित्सालय में बेड उपलब्धता नहीं होने के कारण चिकित्सालय परिसर में ही दम तोडते नजर आयें। लोग चिकित्सालय में बेड के लिये दर दर भटकना पडा गंभीर मरीजों के परिजन भर्ती करनें के लिेय बडी मषक्त कर रहे थें लोगो को ना तो रेमडेसिवीर मिल रहा था नाहि ऑक्सीजन न मिलने के कारण लोगों को दम तोडते देखा था चिकित्सक भी संसाधनों के अभाव के कारण मरीजों की मदद करने में असहाय सा महसूस कर रहे थे और और सरकार के प्रतिनिधि बंद कमरे में कोरेनटाइन हो कर आराम कर रहे थें। सरकार ना तो ऑक्सीजन का प्रबंध कर पा रही थी नाहि ही उपचार के लिये दवाइयां सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा था। जिसके कारण कई युवाओं और वृद्धों की मृत्यु हो गई कई महिलाओं के सुहाग उजड़ गए और कई बच्चे अनाथ हो गयें।
संकट की घडी में ऐसे संकट की घडी में जब राजस्थान में चारो और मौत का तांडव मंच रहा था लोग आॅक्सीजन और दवाईयों के अभाव में मर रहे थे तब हमारे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकटमोचक बन कर राजस्थान की जनता के लिये आॅक्सीजन, दवाईयां की व्यवस्था की, जिससें कई लोगो की जान बची। भाजपा की भजनलाल की सरकार में बजट में प्रत्येक विधानसभा में एक एक आयुष्मान माॅडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से चिकित्सा आधारभूत ढांचे को मजबूती दी। सरकार द्वारा आरयूएचएस में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के लिए 200 करोड़, के बजट का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कर राज्य सरकार ने आयुष्मान राजस्थान की संकल्पना को साकार करने का काम कर रही है।
कोटा में हो चिकित्सा सेवाओं का विस्तार
विधायक संदीप शर्मा ने सदन में कोटा मेडीकल काॅलेज में काॅटेज वार्ड निर्माण करवाने, कोटा में यूरोलोजी विभाग रोबोटिक यूरोलोजी सर्जरी, बायो प्लेनर कैथलेब की स्थापना, केैसर उपचार हेतु लीनियर एक्सीलेटर मशीन, न्यू मेडीकल काॅलेज चिकित्सालय का वर्तमान गेट छोटा है इसे चैडा कर इसका जीणोद्वार करने की महती आवश्यकता है। विधायक ने मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय द्वितीय तल के संचालन एवं चिकित्सालय में अन्य विभागों के प्रारम्भ हेतु चिकित्सक एवं नर्सिग कर्मी की नियुक्ति करने तथा सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में एंडोक्राइनोलॉजी व कार्डियक थोरेसिक सर्जरी के विशेषज्ञ लगाने के साथ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नेत्र एवं ई.एन.टी. विभाग की नियमित रूप सें सेवाये उपलब्ध करवाने की मांग की। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नर्सिंग कालेज, डेन्टल व फार्मेसी कॉलेज खोलने तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विज्ञान को आयुष्मान आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने करने की मांग की।