पुलिस थाना केलवाड़ा द्वारा दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
प्रमुख संवाद
बांरा, 18 जुलाई। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा रिछपाल मीना सीओ शाहाबाद के सुपरविजन एवं मार्गदर्शन में थाना इलाका क्षेत्र में विगत दिवसो मे हुए चोरी गये वाहनों के खुलासे हेतु निर्देशित किये जाने पर मन मानसिह उ०नि० थानाधिकारी थाना केलवाडा द्वारा दिनांक 14.07.2024 को फरियादी रामस्वरुप औझा द्दारा उसकी मोटरसाइकिल को आकाश जोशी निवासी केलवाडा द्दारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजीबद्द कर वाहन चोर व मोटरसाइकिल की तलाश पतारसी की गई एव दिनांक 16.07.2024 को आकाश जोशी को डिटेन कर पूछताछ की गई जिसने अनुसंधान पर फरियादी की मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाने एव थाना इलाका से अन्य चार मोटरसाइकिल का भी चोरी करना जुर्म कबुला।
उक्त मुल० से फरियादी रामस्वरुप औझा की 01 एक चोरी गई मोटरसाइकिल व 02 अन्य चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई एव 02 अन्य चुराई हुई मोटरसाइकिलो को चन्द्रशेखर पटवा निवासी केलवाडा थाना केलवाडा व धीरेन्द्र वाजपेयी निवासी केलवाडा थाना केलवाडा को बेची जाने पर आरोपीगण चन्द्रशेखर पटवा निवासी केलवाडा थाना केलवाडा व धीरेन्द्र वाजपेयी निवासी केलवाडा थाना केलवाडा को डिटेन कर पूछताछ की गई जिन्होने मुल० आकाश जोशी से चोरी की पृथक पृथक एक एक मोटरसाइकिल लेना जुर्म कबूलने पर 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मुल० आकाश जोशी पुत्र रमेशचन्द जाति ब्राह्ममण उम्र 27 साल निवासी केलवाडा थाना केलवाडा जिला बारां से 03 मोटरसाइकिल 02. मुल० चन्द्रशेखर पुत्र बनवारी जाति पटवा उम्र 40 साल निवासी केलवाडा थाना केलवाडा जिला बारां से 01 मोटरसाइकिल 03. धीरेन्द्र वाजपेयी पुत्र महेन्द्र जाति ब्राह्मण उम्र 52 साल निवासी केलवाडा थाना केलवाडा जिला बारां से 01 मोटरसाइकिल कुल 05 मोटरसाइकिले चोरी की हुई बरामद की गई है।
मुल० आकाश जोशी के विरुद्द अपराध धारा 380 भादस एव मुल० चन्द्रशेखर पटवा व धीरेन्द्र वाजपेयी के विरुद्द अपराध धारा 411 भादस का अपराध पाया जाने व अनुसंधान पूर्ण होने पर मुल० तीनो को आज न्यायालय ऐसीजेएम शाहबाद पेश किया गया।