बलात्कार का पांच हजार (5000/-) रुपये का फरार ईनामी अपराधी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 16 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा फरार वाछिंत व ईनामी अपराधियो की धरपकड व प्रकरणो मे फरार वांछित मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे थाना बोरखेडा के पोक्सो एक्ट में वांछित मुल्जिम सरदार सौनगरा जाति भील निवासी गाँधीसागर जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा 5000/- रुपये का इनाम घोषित कर रखा था जो करीब दो साल से फरार चल रहा था जो थाना बोरखेडा कोटा शहर का टोप 10 वांछित अपराधीयो की सूची में था।
घटनाक्रम ०:- दिनांक 25.05.2022 को फरियादीया ने बोरखेडा थाने पर एक रिपोर्ट पेश की थी कि मेरी नाबालिक पुत्री घर से गायब है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दोराने अनुसंधान बालिका को पूर्व मे दस्तयाब किया जा चुका है। अनुसंधान से सामने आया कि बालिका का अपहरण कर उसके साथ अभियुक्त सरदार सोनगरा द्वारा दुष्कर्म किया गया है अभियुक्त सरदार सौनगरा की तलास करीब 2 साल से की जा रही थी जो फरार चल रहा था । जिसे दिनांक 16.07.2024 को थाना बोरखेडा की गठित टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।