छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा संस्कृत महाविदलय में किया गया प्रदर्शन
प्रमुख संवाद
कोटा, 16 जुलाई। सम्पूर्ण प्रदेश के विश्वविद्यालयो मे छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर कोटा में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा की अगुवाई मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा संस्कृत महाविद्यालय कोटा मे कॉलेज का मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सोपा |
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने कहा की छात्रसंघ चुनाव युवा के लिए राजनीति की प्रथम सीढ़ी होती है | राष्ट्र निर्माण के लिए नए नेत्रत्व का निर्माण करती है और साथ ही छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रसंघ पदाधिकारी महाविद्यालयों प्रशासन के सामने आम छात्रों की मांगों को आसानी से रखकर उसे पूरा करवाते है |
मेवाड़ा सहित समस्त एनएसयूआई पदाधिकारियों से सरकार को चेताया की अगर राज्य सरकार की और से यदि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाली के आदेश जारी नहीं किया जाता तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा , शिवा गौतम सहित अन्य पदाधिकारी एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे |