कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध, रुम दिलाने के नाम पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 08 दलाल गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 30 जून। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि देशभर से छात्र छात्राऐं अध्ययन के लिये कोटा शहर आते है। कोटा शहर मे कोचिंग छात्रों के हितो की देखभाल व सुरक्षा व्यवस्था के लिये कोचिंग एरिया में नियमित रुप से पुलिस द्वारा प्रभावी गश्त की जाती है। कोचिंग छात्रो से संवाद किया जाता है उसी क्रम में दिनांक 29-06-2024 को लैंडमार्क सिटी कुन्हाडी इलाके में दौराने गश्त हॉस्टल में प्रवेश दिलाने के नाम पर दलाल सक्रिय होने व लडाई झगडा करने की सूचना प्राप्त होने पर 08 दलाल तरुण, महेंद्र, मोहम्मद हुसैन, बब्बर, नंदलाल, मोईन, रिजवान, हरिओम को इलाके में शांतिभंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर पाबन्द करवाया गया।
लैण्डमार्क सिटी कुन्हाडी थाना क्षेत्र में उक्त दलालों द्वारा कोचिंग एरिया में ऐसी अव्यवस्था फैला रखी थी कि बाहर से आने वाले नए बच्चो को अपने हिसाब से हॉस्टलों में कमरे दिला देते है। हॉस्टल में प्रवेश लेने के बाद बच्चो को सत्यता का पता चलता है कि इस कीमत में आस- पास और भी अच्छे हॉस्टल है। जब वह हॉस्टल खाली करता है तो छात्र की जमा सेक्योरिटी राशि हॉस्टल संचालक द्वारा लौटाने में आनाकानी की जाती है तथा जिन बच्चो को उनके माता-पिता हॉस्टल में कमरा दिलवा कर जाते है उन बच्चो को भी ये लोग बरगलाकर कमीशन लेकर दुसरे कमरे में शिफ्ट करवा देते है। इसी क्रम में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।