मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए संवेदनशील – प्रभारी मंत्री
प्रमुख संवाद
बारां, 28 जून। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं बारां जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन के समन्वय से ही जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच पायेगा।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जिले के विकास के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा की जिले का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए तथा आमजन को राहत प्रदान करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने पेयजल तथा बिजली सम्बन्धी समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। साथ ही, हरियालो म्हारो बारां अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की जन समुदाय के सहयोग से ही अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सकेगा।
इस दौरान बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, अंता विधायक कंवरलाल मीणा तथा किशनगंज विधायक ललित मीणा ने विभिन्न विभागों से संबंधित उनके क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने प्रभारी मंत्री को सम्पूर्ण जिले की जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की क्रियान्विती से अवगत कराया। उन्होंने विद्युत, जलदाय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की सुचारू एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी राजकीय अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी पर पर्याप्त रूप से दवाईयों, एम्बुलैंस सहित अन्य चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता है। उन्होंने जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए उक्त समस्या के समाधान का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रभारी मंत्री को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, रसद, खनिज, आबकारी, परिवहन, रोडवेज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा वन विभाग सहित अन्य विभागों के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि बारां जिले के सभी क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को पारदी गैंग की समस्या से भी अवगत तथा जानकारी दी की पुलिस विभाग द्वारा सीएलजी सदस्यों की सहायता से नियमित रात्रि गश्त चलाई जा रही है।
बैठक में उप वन संरक्षक अनिल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद जबर सिंह, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला-स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।