राजनीतिराजस्थान

काँग्रेसजनों पर लगे झूठे मुकदमों को लेकर क्या बोली राखी गौतम?

भाजपा के दबाव से प्रशासन द्वारा जनता की आवाज को दबने नहीं देगी कॉंग्रेस: राखी गौतम

संजय कुमार

कोटा, 25 जून। भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध लगातार जारी रहेगा. जिस तरह जनता की आवाज उठाने पर काँग्रेसजनों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास भाजपा सरकार ने किया जा रहा है, यह आवाज मुकदमों से दबने वाली नहीं है, बल्की और भी बुलंद होकर सत्ता के नशे में मदहोश सरकार की ईट से ईट बजा देगी। महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने सोमवार को कॉंग्रेस द्वारा कोटा में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए किए गए प्रदर्शन में आए राजस्थान कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कॉंग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकादमे दर्ज होने की घोर निंदा की है।

गौतम ने बताया कि कोटा बूंदी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में आ रही समस्या के मुद्दों को लेकर प्रशासन से अनुमती लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन भाजपा सरकार के दबाव से प्रशासन ने कॉंग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि सरकार की इस हिटलरशाही नीति से कॉंग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, कॉंग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विपक्ष में हमेशा आमजन के मुद्दों के लिए आवाज उठाते आए है और आगे भी उठाते रहेंगे, जरूरत पड़ी तो कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर भी निपटने को तैयार है। अगर सरकार को इस शांति पूर्ण प्रदर्शन में भी इस प्रकार का भय हो गया तो सरकार प्रशासन को तैयार रखे कॉंग्रेस का कार्यकर्ता एसी तानाशाही नहीं सहेगा, जनता की आवाज नहीं दबने देगा, अगर भाजपा सरकार जेल भरने का काम करना चाहती है तो हम भी तैयार है, हम जेल जाने से नहीं डरते ना ही प्रशासन के इस तरह से झूठे मुकदमों से डरने वाले हैं, आने वाले समय में इससे भी विशाल प्रदर्शन होंगे, सडक से सदन तक जनता क आवाज को बुलंद किया जाएगा लेकिन आमजन को परेशान नहीं होने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button