बाल गृहों के बच्चों को जादूगर आचंल का मैजिक शो दिखाया, कुरीतियों के विरुद्ध दिया संदेश
संजय कुमार
कोटा, 25 जून। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अर्पित जैन ने बताया की जिला कलक्टर कोटा के निर्देशानुसार शहर में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों में आवासित बालक-बालिकाओं को जादूगर आचंल का मैजिक शो मंगलवार को नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा में अतिथि नरेन्द्र श्रृगीं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, ऋषभ जैन सदस्य बाल कल्याण समिति, रवि सामरिया निदेशक मीडिया हाउस, विमल चन्द जैन एवं अरूण भार्गव पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति, समाजसेवी दिनेश जैन, आर.सी.पारीक, यज्ञदत्त हाड़ा के सानिध्य में किया गया।
अर्पित जैन ने बताया मैजिक शो में चाइल्ड हेल्पलाइन, स्व. कन्हैयालाल रतन बाई मडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। जादूगर आचंल का विभाग की ओर से सम्मान किया गया। जादूगर आंचल ने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने का, मोबाइल से दूर रहने का, माता पिता का कहना मानने आदि का संदेश दिया। उपस्थित सभी बालक-बालिकाओ में कुछ पल के गृहो से बाहर आकर मन प्रसन्न हुआ तथा नई उर्जा का संचार हुआ। सहायक निदेशक अर्पित जैन ने सभी का आभार का प्रकट करते हुये कहा कि आज हमारे बाल गृहों के बालक-बालिकाओ में आज उनके जीवन में आने वाली कठिनाईयों का साहस पूवर्क सामना करने और कुछ बनने के लिए प्रेरित हुये है। शो के दौरान विभाग द्वारा सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण ईकाई के संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक अन्शुल मेहन्दीरत्ता, ट्रस्ट के विनीत जैन एवं सभी बाल गृहो के अधीक्षक व प्रभारी आदि भी उपस्थित रहे।