भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
संजय कुमार
कोटा 23 जून। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व एवं कार्यक्रम संयोजक विवेक राजवंशी व सहसंयोजक गोपाल राम मंडा के संयोजन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मंडल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया।
भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कोटा शहर प्रभारी शंकर लाल ठाडा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, जिला उपाध्यक्ष जटाशंकर शर्मा, नेता खण्डेलवाल, लक्ष्मण सिंह खींचीं, रितेश चित्तौड़ा, देवेंद्र राही, जिला मंत्री रेखा खेलवाल, मंचासीन रहे । मंच संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक गोपाल राम मंडा ने तथा धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक विवेक राजवंशी ने दिया।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हट चुकी है, बहुत जल्द पीओके हमारा होगा।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सत्ता सुख नहीं अपितु राष्ट्रहित सर्वोपरि रहा। उस समय की तात्कालिक कांग्रेस सरकार में षड्यंत्र पूर्वक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या करवायी गयी। लेकिन मुखर्जी के बलिदान ने कांग्रेस की नींव हिला कर रख दी है। जनसंघ से शुरू हुई पार्टी आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विशाल वटवृक्ष बन चुकी है। हम सभी मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आज संकल्प लेकर एक ज़रूरतमंद व्यक्ति की आज अवश्य मदद करना डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी एवं आज से 6 जुलाई तक एक पेड़ माँ नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करे।