चाकुबाजी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार?
संजय कुमार
कोटा, 22 जून- पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना भीमगंजमण्डी पुलिस ने दिनांक 19.06.2024 को खेडली फाटक चोराया पर हुये अकस्मात झगडा को लेकर चाकुबाजी करने वाले तीन अभियुक्त 1. देवा वर्मा उर्फ डिब्बू 2. सुनिल माली 3. विष्णु सुमन उर्फ हनी सिंह को गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रमः– दिनांक 19.06.24 को राहुल महावर मय मजरूब श्री दिलदार ने रिपोर्ट दर्ज करायी की मैं खाना खाकर रात्री 9.30 से 10 बजे खेडली फाटक चौराहे की तरफ पैदल-पैदल घूम रहे थे तो चौराहे पर कुछ व्यक्ति पत्थर फेंक रहे थे तो में उन व्यक्तियो को देख रहा था तो एक पल्सर मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति आऐं जिनके नाम देवा वर्मा व डिब्बु व एक अन्य व्यक्ति मेरे पास आऐं व आते ही डिब्बु ने चाकु से मेरे ऊपर हमला किया जिससे मेरी नाक पर चाकु के वार से गहरा घाव हो गया और तीनो व्यक्ति मोटरसाईकिल से वहां से जाने लगे इतने मे ही आगे दिलदार भईया जा रहे थे तो उक्त व्यक्तियो ने मोटरसाईकिल की दिलदार भईया के पीछे से टक्कर मारी और डिब्बु ने दिलदार भईया के सिर के पिछे चाकु से वार किया जिससे सिर में से खून आने लग गया। इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।प्रकरण को गंभीरता से लेकर अभियुक्तगण को राऊन्ड अप किया गया तथा गहन अनुसन्धान कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।